Home » JAMSHEDPUR : नदी में नहाने गये किशोर की डूबने से मौत
JAMSHEDPUR : नदी में नहाने गये किशोर की डूबने से मौत
तनिष्क के देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिवार के लोग परेशान हो गए और उसकी खोजबीन शुरू कर दी थी. शनिवार को नदी किनारे उसकी साइकिल देखी और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस ने गोताखोरों को लगाकर उसकी तलाशी शुरू की थी. इस बीच उसका शव मानगो नदी के पास मिला. इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. वहीं घटना के बाद से ही परिवार के लोगों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके लिए दुर्गा पूजा का उत्सव फीका हो गया है.
जमशेदपुर : शहर के सोनारी स्थित दोमुहानी नदी में स्नान करने के लिए गए खुंटाडीह का तनिष्क (15) शुक्रवार की रात डूब गया था. शनिवार को उसका शव मानगो से बरामद किया गया. घटना की जानकारी परिवार के लोगों को शनिवार को तब मिली थी जब साइकिल और कपड़ा नदी तट पर देखा था. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई थी.