Jamshedpur : साकची पुलिस ने शहर के विभिन्न स्थानों से मोबाइल चोरी करने वाले तीन पहाड़ गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है। इनके पास से विगत 10 दिनों के भीतर चोरी किए गए कुल 35 मोबाइल की बरामदगी हुई है। मामले का उद्भेदन करते हुए सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने बताया कि सोमवार को साकची बाजार में एक नाबालिक को मोबाइल चोरी करते हुए कुछ लोगों ने पकड़ा इसके बाद उसे थाने के सुपुर्द कर दिया गया। जहां पूछताछ के क्रम में उसने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के सम्बन्ध में जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने तुरंत ही कार्रवाई करते हुए उन तीनों की गिरफ्तारी कर ली। गिरफ्तार हुए चोरों में हरि कुमार महतो, अर्जुन नोनिया और अनिल महतो शामिल हैं। सभी साहिबगंज जिले के तीन पहाड़ और महाराजपुर के रहने वाले हैं। डीएसपी ने बताया कि यह लोग पिछले कुछ दिनों से मानगो स्थित दाईगुट्टू के एक मकान में भाड़े पर रह रहे थे। यह सभी साकची समेत आसपास के बाजारों में घूम-घूम कर महंगे-महंगे मोबाइलों की चोरी करते थे।
महिला से पर्स छिनने वाला धराया
बिष्टुपुर थाना अंतर्गत रामकृष्ण मिशन स्कूल के पास 17 जनवरी को एक महिला से हुए छिनतई मामले का भी पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक अपराधकर्मी सिदगोड़ा बारीडीह के रहने वाले अमन मंडल को गिरफ्तार किया है। इसके बाद से अलग-अलग जगहों से छीने गए हैंडबैग व पर्स, क्रेडिट कार्ड, हेडफोन व अन्य सामान बरामद किया गया है। डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने बताया कि इस घटना को बाइक सवार तीन अपराधियों ने अंजाम दिया था। मामले में पीड़ित महिला के बयान पर मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद विशेष टीम का गठन कर अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू किया गया। जांच के क्रम में अपराधकर्मी अमन मंडल एवं एक नाबालिक का नाम सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने अमन मंडल को गिरफ्तार कर लिया और इसकी निशानदेही पर छीने गए सामानों को बरामद किया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अमन मंडल के खिलाफ अलग-अलग थाना में दर्जनों मामले दर्ज है।