जमशेदपुर : शहर के मानगो और टेल्को थाना क्षेत्र के रहनेवाले एमएनपीएस स्कूल के दो छात्रों (सृजन कुमार और शोभित सिंह) की सोमवार की सुबह जिलिंगगोड़ा डैम में स्नान करने के दौरान डूबने से मौत हो गयी. घटना के बाद गोताखोरों ने ही शव को बाहर निकालने का काम किया. सूचना पर परिवार के लोग पहुंचे और शव की पहचान की. इसके बाद गम्हरिया पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टीएमएच में अटेंडर कर रहा मोबाइल चोरी
स्नान करने के दौरान चले गये थे गहरे पानी में
स्नान करने के दौरान मानगो डिमना रोड सुभाष कॉलोनी का सृजन कुमार (17) और टेल्को थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनगर का शोभित सिंह (16) स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चला गया था. दोनों को तैरने नहीं आता था. इस बीच ही दोनों डूबने लगे थे. इस बीच उसके अन्य चार दोस्तों ने बचाने का प्रयास भी किया था. बताया जा रहा है कि सभी छात्र क्रिकेट खेलने के लिये घर से निकले हुये थे.
गोताखोरों ने निकाला शव
घटना की जानकारी मिलने पर गोताखोरों ने ही दोनों शवों को बाहर निकाला. इसके पहले डैम में स्नान करने वाले लोगों ने भी दोनों को खोजने का प्रयास किया था. घटना के बाद परिवार के लोग जिलिंगगोड़ा डैम में पहुंचे और सदमे में आ गये.
मोतीलाल स्कूल के थे छात्र
डूबने वाले दोनों छात्र बिष्टूपुर के मोतीलाल नेहरु पब्लिक स्कूल के छात्र थे. दोनों के बारे में परिवार के लोगों का कहना है कि उन्हें तैरने नहीं आता था. अचानक से सभी ने जिलिंगगोड़ा डैम में जाकर स्नान करने की योजना कैसे बना ली. इसकी जानकारी परिवार के लोगों को भी नहीं थी. घटना के बाद दोनों परिवार के लोग बेसुध हो गये हैं.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : टोल ब्रिज से युवक ने लगाई छलांग, शव निकालने में जुटी पुलिस