जमशेदपुर : पतंजलि युवा भारत और महिला पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों के लिए एक दिवसीय योग उन्मुखीकरण शिविर का आयोजन टेल्को ग्वाला बस्ती गायत्री नगर पार्क में किया गया। शिविर का उद्देश्य जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय विभिन्न योगिक प्रतियोगिताओं में बच्चों को भागीदारी के लिए प्रेरित करना था। शिविर की शुरुआत सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु प्रार्थना गीत के साथ हुआ । शिविर में योगिक जोगिंग, सूर्य नमस्कार सहित बच्चों के लिए उपयोगी कई तरह के आसन और प्राणायाम बताए गए। शिविर का संचालन पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार और युवा योग प्रशिक्षक निरंजन सिंह ने किया। शिविर संचालन में महिला पतंजलि योग समिति की संगीता शर्मा और पतंजलि युवा भारत के अशोक शर्मा ने सहयोग किया।
शिविर में ये थे मौजूद
वरिष्ठ योग शिक्षक इंद्रपाल वर्मा, युवा योग प्रशिक्षक अमितेश सिंह, अजय वर्मा और खेल इंडिया फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष मधु रॉय, पतंजलि युवा भारत द्वारा अशोक शर्मा, मुख्य योग शिक्षिका संगीता शर्मा, सह योग शिक्षिका शिवली पात्र, निर्मला, मालती देवी, अनीता शर्मा आदि मौजूद थे।