जमशेदपुर : सामाजिक संस्था स्मृति सेवा समिति की ओर से टेल्को के रोड नंबर 8 स्थित आम बागान मैदान में शुक्रवार की शाम एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन कर जाने-माने समाजसेवी स्वर्गीय प्रवीण सिंह को श्रद्धांजलि दी गई. इस कार्यक्रम में जमशेदपुर और आदित्यपुर समेत आसपास के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने बड़ी संख्या में शिरकत की. सबों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुये कहा कि स्वर्गीय प्रवीण सिंह मानवता और समाज सेवा की सच्ची मिसाल थे. उन्होंने बेहद कम समय में समाज सेवा के क्षेत्र में जिस तरह से अपनी पहचान बनाई वह काबिले तारीफ है. समाज के सभी वर्गों के गरीब और जरूरतमंदों की सेवा के लिये वे सदैव तत्पर रहते थे. इस मौके पर प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था के संरक्षक सह ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह के अलावा झारखंड क्षत्रिय संघ के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, अध्यक्ष शंभूनाथ सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता अभय सिंह, जिला परिषद सदस्य परितोष सिंह, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, जाने-माने समाजसेवी कौशल किशोर सिंह, इनसाइड झारखंड न्यूज़ के निदेशक अंकुर सिंह और आयोजन समिति के संजय सिंह हितेषी के अलावा भारी संख्या में स्वर्गीय प्रवीण सिंह के चाहने वाले मौजूद रहे. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रात्रि भोज का भी आयोजन किया गया जिसका उपस्थित लोगों ने जमकर लुत्फ़ उठाया. इस दौरान आपसी एकजुटता बनाए रखते हुए समाज हित में कई महत्वपूर्ण कार्य करने के निर्णय भी लिए गए.