जमशेदपुर : टेल्को की विशेष गश्ती टीम ने ने बुधवार की देर रात परसुडीह के सालगाझड़ी रेलवे फाटक के पास से स्कूटी पर सवार दो लोगों को 3.66 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों में परसुडीह के बारीगोड़ा मार्केट के पास का रहने वाला चंद्रशेखर कुमार, गोलमुरी न्यू केबुल टाउन का अमित कुमार सिंह उर्फ बबलु सिंह शामिल है. दोनों के पास से पुलिस ने गांजा के अलावा एक स्कूटी और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया है.
इनकी बनी थी छापेमारी टीम
छापेमारी टीम में मुख्य रूप से डीएसपी सुनिल चौधरी, टेल्को थानेदार प्रशांत कुमार, एसआई शशिकांत, देवकांत शर्मा, मो. सलीम आलम आदि शामिल थे.