जमशेदपुर।
टेल्को पुलिस ने हथियार के बल पर सबूज कल्याण संध के पास हथियार के बल पर हुए लूट के मामले का उदभेदन कर दिया हैं। इस मामले में पूलिस ने एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश सिदगोड़ा के कान्हू भट्ठा का रहनेवाला है। पुलिस ने उसके पास से लूटे गये चांदी का चेन भी बरामद किया है।इस सबंध में जानकारी देते हुए सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि बीते 25 दिसबंर को टेल्को थाना अंतर्गत सबुज कल्याण संघ के पास सोनारी के रहनेवाले कार सवार प्रकाश कुमार से हथियार के बल पर अपराधियों ने सोने और चांदी की चेन लूट ली थी। उस लूटकांड के खुलासे में पुलिस को खास सफलता हाथ लगी है। हालांकि प्रकाश ने स्थानीय लोगों से मदद के लिए शोर भी मचाया, लेकिन जब तक कोई उसकी मदद के लिए आगे आता वह युवक पास ही स्कूटी लेकर खड़े अपने दो साथियों के साथ फरार हो गया। इस घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्परता से मामले के उद्भेदन की दिशा में कार्रवाई करनी शुरू कर दी। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि एक स्कूटी पर सवार होकर तीन युवक संदिग्ध अवस्था में मिलेनियम पार्क के पास घूम रहे हैं। इस सूचना के बाद पुलिस वहा पहुंची., पुलिस को देखते ही तीनों युवक स्कूटी से भागने लगे. उसी क्रम में करन भुइयां स्कूटी से गिर गया, जिसे पुलिस ने धर-दबोचा. तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्तौल और चांदी का चेन बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि बाकी साथियों की तलाश के लिए पुलिस छापामारी कर रही हैं।