जमशेदपुर : रांची मौसम विभाग की ओर से बुधवार की शाम को सूचना दी गयी है और अगले पांच दिनों के अंतराल में मौसम के तापमान में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं होगी. तापमान बिल्कुल स्थिर रहेगा. पिछले तीन दिनों से जमशेदपुर का तापमान स्थिर है. रांची का तापमान बुधवार को गिरकर 36 डिग्री पर आ गया है जबकि जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री पर ही तीन दिनों से स्थिर है.
बुधवार की दोपहर से ही मौसम ने अंगड़ाई ली थी, लेकिन बारिश नहीं होने से लोग मायूस हो गये. लोगों को देर शाम तक गर्मी से निजात नही मिली थी. लोग बारिश के लिये आसमान पर टकटकी लगाये हुये थे. मंगलवार को भी बारिश नहीं हुई थी और बुधवार को भी शाम 7 बजे तक बारिश नहीं हुई थी.
बदलते-बदलते रूक गया मौसम का मिजाज
बुधवार की बात करें तो मौसम विभाग की ओर से दोपहर के 12 बजे से ही यह घोषणा की जा रही थी कि एक से लेकर तीन घंटे के बीच हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से यह घोषणा शाम 4.15 बजे तक की गयी थी. इस बीच मौसम का मिजाज भी बदल रहा था, लेकिन वह बारिश की तरफ परिवर्तित नहीं हो सका.