जमशेदपुर : मानगो चौक पर गुरुवार की रात के 10 बजे एक टेंपो अनियंत्रित होकर दुकान मालिक समेत तीन लोगों को कुचल दिया. घटना के बाद तीनों का ईलाज कराया गया. जबकि घटना को अंजाम देकर टेंपो चालक मौके से ही फरार हो गया. बाद में पुलिस टेंपो को जब्त कर थाने पर ले गई.
घायलों में जगन्नाथ मेडिकल के मालिक और साकची रामलीला मैदान के पास के रहनेवाले सुशांत साहु, उनका स्टॉफ गुनु के अलावा एक अन्य शामिल है. बताया जा रहा है कि तीनों का ईलाज निजी नर्सिंग होम में कराया गया.
दुकान बंद कर सामने खड़े थे तीनों
तीनों घायलों के बारे में बताया गया है कि वे मेडिकल दुकान बंद कर दुकान के ठीक सामने में ही खड़े थे. इस बीच ही एक टेंपो तीव्र गति में आया और अनियंत्रित होकर सीधे तीनों को कुचल दिया. उन्हें इसका आभास तक नहीं हुआ था.
सीसीटीवी में कैद है पूरी घटना
पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना के बाद तीनों आपस में एक-दूसरे से बात कर रहे थे. इसके बाद सभी लोग अपनी मोबाइल पर व्यस्त थे. इस बीच ही पीछे से टेंपो आया और ठोकर मार दी.