Jamshedpur : आबकारी विभाग ने मंगलवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रो में छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान जहाँ शराब भट्टियों को ध्वस्त किया गया वहीँ, भारी मात्रा में शराब भी जब्त कर उन्हें नष्ट कर दिया गया। इस दौरान बिरसानगर हुरलुंग जंगल में चल रहे दो अवैध महुआ शराब चुलाई शराब अड्डों को बिरसानगर थाना के सहयोग से ध्वस्त किया गया। वहीँ टीम के पहुँचते ही इस कारोबार से जुड़े लोग मौके से फरार हो गए। इस सम्बन्ध में दोनों के संचालकों के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है। इसके उपरांत टीम ने परसूडीह थाना अंतर्गत सोपोडेरा तथा गोविन्दपुर थाना अंतर्गत सेरेंगबेडा में भी छापामारी की। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया गया। यहाँ 04 अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है। मंगलवार को चले छापामारी सह तलाशी अभियान में आबकारी विभाग की ओर से कुल 9000 किलो जावा महुआ और 300 लीटर अवैध महुआ शराब को नष्ट किया है साथ ही दो स्कूटर जब्त किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार परसुडीह के सोपोडेरा के एक जनरल स्टोर से अवैध शराब बिक्री किये जाने की सुचना पर भी आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी की थी।