Jamshedpur : मकर संक्रांति पर इस बार 15 जनवरी को सूर्य से जुड़ा बड़ा उभयचर समेत कई अन्य फलदायी योग बनेंगे। इस दिन सूर्य से द्वितीय एवं द्वादश भाव में गुरु और शुक्र के उपस्थित रहने से श्रेष्ठ उभयचर योग का निर्माण होता है। वहीं चंद्रमा से दशम भाव में गुरु जैसे शुभ और कल्याणकारी ग्रह के रहने की वजह से अमला योग का निर्माण हो रहा है। जो पुण्यदायी है। मकर संक्रांति पर सूर्य का मकर राशि में प्रवेश शुक्रवार की रात 8.34 बजे होगा। इसका पुण्यकाल 15 जनवरी को मान्य रहेगा। धर्मशास्त्र के मुताबिक मकर संक्रांति पर सुबह में स्नान,ध्यान और दान का महात्म्य है। मान्यता है कि इस दिन पित्तरों को जल अर्पित करने से आयु, संतान और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। धर्मशास्त्रों के मुताबिक इस मौके पर आदित्य ह्रदय स्रोत का पाठ, वेदमाता गायत्री मंत्र का जाप और सूर्य के वैदिक मंत्र का जाप फलदायी हैं।