जमशेदपुर : भुइयांडीह सिदो-कान्हो चौक के पास बदमाशों ने शनिवार को कंटेनर चालक को चाकू का भय दिखाकर रोकने का प्रयास किया. कंटेनर नहीं रोकी तो बदमाशों ने सेंट्रल वायर काटकर बड़ा हादसा को अंजाम देने का प्रयास किया. वायर कटते ही कंटेनर एक तरफ झुक गयी और एक मकान में घुसने से बच गयी. घटना के विरोध में कंटेनर चालक और भारी वाहन के चालकों ने सड़क जाम कर भारी हंगामा किया. सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन जाम यथावत है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नाबालिग को अगवा कर दुष्कर्म
बदमाशों पर रुपये लूटने का लगाया आरोप
कंटेनर चालक का कहना है कि उनके साथ चाकू का भय दिखाकर रुपये लूटने की घटना आम हो गयी है. शनिवार को 4000 रुपये लूट लिया गया. शुक्रवार को भी एक चालक को लूटा गया था. चालकों का आरोप है कि वाहन पर चढ़कर उपर से सामान निकाल लेना तो आम बात है.
शाम चार बजे से है सड़क जाम
भुइयांडीह सिदो-कान्हो चौक पर शाम चार बजे से ही वाहन चालकों ने जाम लगा रखी है. चालक ने पुलिस से मांग की है कि कंटेनर का सेंट्रल वायर ठीक करने का काम किया जाये. अन्यथा सड़क जाम जारी रहेगा. साथ ही चालकों ने पुलिस से सुरक्षा देने की भी मांग की है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : 14 मई को आसमान पर छा सकते हैं बादल