जमशेदपुर : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने झाड़ग्राम के जामदा सर्कस मैदान में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि भाजपा की शासनकाल में वह दिन दूर नहीं है जब पानी महंगा और खून सस्ता होने वाला है। वे बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। पश्चिम बंगाल का जंगल महाल क्षेत्र वृहत झारखंड का हिस्सा रहा है। पश्चिमांचल के आदिवासियों का विकास के लिए संविदान की 5वीं अनुसूची के तहत स्वशासन परिषद का गठन जरूरी है। देश में आज ऐसी सरकार है जिसने देश को कुछ भी नहीं दिया है। देश के पूर्वजों की संपत्ति को बेचकर देश चलाने का काम किया जा र हा है। कभी ट्रेन, कभी एयरपोर्ट तो कभी हवाई जहाज बेचने का काम किया जा रहा है। नए-नए कानून लाकर आम लोगों को परेशान करने का काम किया जा रहा है। आने वाले दिनों में गरीबों का जीना दूभर हो जाएगा।
जनसभा में ये थे मौजूद
जनसभा में मुख्य रूप से मंत्री चंपाई सोरेन, घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, बहरागोड़ा विधायक समीर महंती, झामुमो के बंगाल सभापति सह प्रभारी विंदू सोरेन, हिदायतुल्ला खान, दुलाल भुइयां आदि मौजूद थे।