जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के ग्वाला बस्ती ब्राम्हण नगर में दिवाकर मिश्रा परिवार के साथ तीर्थ यात्रा पर गए हुए थे. गुरुवार की सुबह ही परिवार के लोग लौटे हैं. इस बीच देखा कि घर में चोरी हो गई है. इसके बाद घटना की जानकारी सिदगोड़ा थाने पर जाकर दी.
दिवाकर मिश्रा का कहना है कि जब वे घर पर पहुंचे तब देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ है. भीतर जाने पर देखा कि घर के सभी सामान बिखरे पड़े हैं. जांच के बाद पाया कि गैर सिलेंडर समेत अन्य कई सामान की चोरी हो गई है. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच कर रही है. साथ ही आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की जा रही है.