जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन रोड पर एक बार फिर अतिक्रमण का खेल शुरु हो गया है. यहां पहले की तरह सड़क किनारे दुकानें सजने लगी है. इससे सड़क संकरी हो गई है, जो दुर्घटना की आशंका को बल दे रही है.
दरअसल, हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र् मोदी का जमशेदपुर दौरा था. इस दौरे को सफल बनाने को लेकर प्रशासन ने कोई कोर-कसर बाकी नहीं रख छोड़ा था. चूंकि प्रधानमंत्री का स्टेशन पर भी कार्यक्रम था. इसी को लेकर स्टेशन जानेवाले रोड की साफ-सफाई के साथ सड़क के अगल-बगल से अतिक्रमण हटाने की भी कार्रवाई की गई थी. इससे रेलवे स्टेशन आने-जानेवाले वाहन चालकों के साथ आम राहगीरों को भी बेहद राहत मिली थी. लेकिन जैसे-जैसे प्रधानमंत्री के दौरे के बाद समय बीतता जा रहा है, सड़क किनारे अतिक्रमण का खेल तेज होता जा रहा है. (नीचे भी पढ़ें)
पहले की तरह ही अब एकबार फिर बेतरतीब ढ़ंग से सब्जी की दुकानों के साथ ठेले और खोमचे लगने लगे हैं. इसे लेकर रेल प्रशासन के साथ जिला प्रशासन ने भी जैसे मौन धारण कर रखा है, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है और रेलवे स्टेशन रोड में फिर जाम लगने का सिलसिला शुरू हो गया है. खासकर दुर्गा पूजा के माहौल में लोगों को इससे ज्यादा ही परेशानी हो रही है. अब देखना है कि प्रशासन का ध्यान कब अतिक्रमण रोकने को लेकर कोई ठोस कदम उठाता है. क्योंकि बात सिर्फ स्टेशन रोड की ही नहीं है, रेलवे ओवर ब्रिज के रास्ते में भी अतिक्रमण की वजह से दुर्घटना की आशंका दोगुनी हो गई है. ऐसे में प्रशासन का मौन धारण रखना लोगों की समझ से परे साबित हो रहा है.