जमशेदपुर।
कदमा थाना क्षेत्र में स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय के पास हनुमान मंदिर के पीछे मटका व लॉटरी का खेल धड़ल्ले से चल रहा था. सिटी एसपी के विजय शंकर को शुक्रवार को जब गुप्त सूचना प्राप्त हुई तो लॉ एंड आर्डर एएसपी सुमित अग्रवाल के नेतृत्व में रात आठ बजे वहां पुलिस ने दबिश दी. छापामारी के दौरान वहां हड़कंप मच गया. मटका किंग गुरदू सोना, उसका भतीजा आकाश व बबई मौके से फरार हो गए, लेकिन बुकी सागर समेत मटका खेलने वाले और गांजा की कश उड़ाने वाले 20 लोगों को पकड़कर वैन में भरकर थाना लाया गया. मटका किंग रामजनम नगर का रहने वाला है. इस कार्रवाई के बाद थाना प्रभारी को वरीय अधिकारियों ने खूब झाड़ पिलाई. थाना से 19 लोगों को कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है, जबकि बुकी सागर को थाना में ही रखा गया है. वहीं, पुलिस मटका किंग व अन्य बुकियों की तलाश में जुट गई है. छापामारी में पुलिस को राजश्री लॉटरी के टिकट व मटका खेल के अन्य दस्तावेज भी बरामद किये गए हैं.