जमशेदपुर : अमेरिका के मेरिलैंड में स्थित बाल्टीमोड़ शहर से एक दिल को खुश करने वाली तस्वीरें सामने आई है. यहां धूमधाम से भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली गयी है. इस रथ यात्रा में झारखंड के चक्रधरपुर से साहित्यकार सह लेखक श्याम तिवारी भी शामिल हुए हैं. इस्कॉन मंदिर से निकले इस रथ यात्रा में सभी लोग पारंपरिक वेशभूषा में नजर आ रहे हैं. सभी श्रद्धालु अमेरिका की सड़कों पर हरे रामा हरे कृष्णा का जयघोष गीत गाते हुए ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाचते गाते आगे बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं.
भारतीयों को गर्व से भरने वाला दिखा दृश्य
अमेरिका से आया यह दृश्य हर भारतीय और सनातनी को गर्व से भर देगा. अमेरिका में भारतीय संस्कृति और हिन्दू धर्म की परंपरा देख सभी को काफी खुशी मिल रही है. इस रथयात्रा में शामिल होनेवाले चक्रधरपुर के साहित्यकार सह लेखक श्याम तिवारी अपनी बेटी से अमेरिका मिलने गए थे. उन्होंने जब अमेरिका में कृष्ण भक्ति देखा तो मंत्रमुग्ध हो गए. श्याम तिवारी मूल रूप से झारखंड पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर के रहने वाले हैं. वे मुख्य रूप से वे बच्चों के लिए कहानियां लिखते हैं. उनके द्वारा लिखी गयी कहानियों की कई किताबें छप चुकी हैं. बच्चों को कहानी सुनाने के कई टीवी कार्यक्रम भी वे कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका में भगवान जगन्नाथ के प्रति लोगों में यह प्रेम और उपासना की भावना का दृश्य अद्भुत है. उन्हें अहसास ही नहीं हो रहा है की वे अमेरिका में हैं. जहां इतनी भव्यता से प्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गयी है. सभी लोग चाहे भारतीय हो या अमेरिकी सभी सनातनी हिन्दू पारम्परिक परिधान में नजर आ रहे हैं.
मन को सुख-शांति देनेवाला माहौल : श्याम तिवारी
श्याम तिवारी ने बताया की अमेरिका में ऐसा माहौल देख मन सुख शांति और खुशी से भर गया है. उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिका में नित दिन गायत्री पाठ भी किया जा रहे हैं. हिन्दू पूजा पाठ में सभी पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ शामिल भी हो रहे हैं. ऐसे माहौल में अमेरिका में नाचते गाते ढोल नगाड़ों की धुन पर प्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा को खींचने का आनंद ही कुछ और है.
यह भी पढ़ें-Saraikela: चांडिल-कांड्रा मुख्य मार्ग पर खड़े ट्रक को मारी टक्कर, केबिन में फंसा चालक