Jamshedpur : धनतेरस और दीपावली को लेकर चहल-पहल शुरू हो गई है। बाजार में धनतेरस पर स्थायी के अलावा अस्थायी दुकानें भी सजी हैं। धनतेरस के मौके पर चांदी के सिक्के, लक्ष्मी-गणेश और स्टील बर्तन की जमकर खरीददारी की जाती है। इसको लेकर भी लोगों ने तैयारी कर ली है। बर्तनों की दुकानें भरी हैं। वहीं रंग बिरंगी झालरों, रंगोली, इलेक्ट्रानिक दीयों की दुकानें जगमग हैं। वही धनतेरस को लेकर शहरी क्षेत्र के बाजारों में काफी भीड़ देखी जा रही है। मिट्टी के बर्तनों के साथ आकर्षक मूर्तियाँ व अन्य साज-सज्जा के सामान लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। बता दें कि आज ग्राहक बड़ी संख्या में पहुंचकर बाजार से अपनी जरूरत के हिसाब से बर्तनों की खरीदारी करेंगे। ख़ास तौर पर साकची-बिष्टुपुर बाजार की दुकानों की रौनक बढ़ गई है।
व्यापारियों के मुताबिक बर्तन बाजार से लगभग एक करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान है। सरकार द्वारा दी गई छुट से दुकानदार भी काफी खुश दिखाई दे रहे है।