Jamshedpur : युवाओं की ऊर्जावान संस्था वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी के संस्थापक सह टाटा स्टील के इंजीनियर पद में कार्यरत हरि सिंह राजपूत का नाम विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर व निरन्तर सेवा देने के लिए वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड (विश्व के महानतम रिकॉर्ड्स-भारत संस्करण) में नाम दर्ज किया गया । ज्ञात हो कि 2015 से हरि सिंह राजपूत अपने टीम के सदस्यों के साथ मिशन अन्नपूर्णा अभियान के माध्यम से रोजाना रात को पार्टी व अन्य कार्यक्रमों के बचे खाने को एकत्रित कर अब तक करीब 4 लाख से ज्यादा लोगो के खाने को बर्बाद होने से पहले जरूरतमन्दों तक पहुंचाया है जिससे बचे खाने को फेकने भी नही पड़ते व फुटपाथ पर सोने वाले सैकड़ो जरूरतमंद व दिव्यांग लोगो को भूखा भी नही सोना पड़ता,ऐसा कर उन्होंने एक मिशाल कायम की है। लॉकडाउन के वक्त भी लगातार 76 दिन टीम के सदस्यों ने जरुरतमंदो तक कच्चा राशन व खाने की व्यवस्था कर मदद की थी।