Ashok Kumar
जमशेदपुर : महाराष्ट्र का भवानीखेड़ा और हरियाणा का हिसार ऐसी जगह है जहां के लोग वैसे लोगों को ही मानते हैं जो सबसे ज्यादा बार जेल गया है और उसी के हिसाब से अपना बैंक बैलेंस भी बनाया है. खासकर शादी-विवाह के समय में भी ऐसा ही होता है. जहां आम लोग ऐसी घड़ी में साफ-सुथरी छवि को तलाशते हैं. वहां के लोग तो यह पता लगाते हैं को कौन सबसे ज्यादा बार जेल गया है. वे उसी को पहले प्राथमिकता देते हैं. महाराष्ट्र के हिसार और भवानीखेड़ा के तीन लोगों के गिरफ्त में आने के बाद इसका खुलासा पिछले दिनों जमशेदपुर में ही हुआ था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जिस गांव में रहता है उसी में की डकैती
एसी ट्रेन के यात्रियों को ही बनाते हैं निशाना
एसी ट्रेन में यात्रा करनेवाले यात्री अब सावधान हो जायें? एसी कोच में यात्रा करनेवाले यात्रियों के बैग खोलकर उसके भीतर से जेवर उड़ानेवाला गैंग इन दिनों सक्रिय हो गया है. यह गैंग महाराष्ट्र के हिसार और भवानीखेड़ा का रहनेवाला है. गैंग का लीडर मुकेश है. यात्री की बैग को आधा मिनट के भीतर ही खोलकर उसके भीतर से जेवर और नकदी उड़ाने में मुकेश को ही महारथ हासिल है. बाकी गैंग के सदस्य अभी उससे गुर सीख रहे हैं.
यात्री टिकट लेकर प्लेटफार्म पर घुमते हैं गैंग
एसी कोच के यात्रियों को अपना शिकार बनाने के पहले यह गैंग टिकट लेकर स्टेशन के भीतर प्लेटफार्म पर प्रवेश करता है. गैंग के सदस्य अलग-अलग स्थानों पर बैठे होते हैं, लेकिन जैसे ही कोई ट्रेन आती है तब सभी सदस्य ट्रेन के दरवाजे पर खड़े हो जाते हैं और धक्का-मुक्की करने लगते हैं. इस बीच ही मुकेश यात्री की बैग खोलकर भीतर से जेवर निकालने का काम करता है.
ज्यादा सामान वाले यात्री को बनाते हैं निशाना
पुलिस का कहना है कि गैंग के लोग ज्यादा सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को ही अपना शिकार बनाते हैं. जब यात्री कुछ सामान को ट्रेन के दरवाजे पर रखकर बाकी सामान लाने के लिये जाते हैं इस बीच ही धक्का-मुक्की कर बैग से जेवर और नकदी उड़ाने का काम होता है.
ब्रांडेड पोषाक में मिलेंगे प्लेटफार्म पर
गैंग के सदस्य स्टेशन के प्लेटफार्म पर ब्रांडेड कंपनी के कपड़े पहनकर प्रवेश करते हैं. उनका पहनावा देखकर नहीं लगता है कि वे इस तरह का काम करते होंगे. उनके पास बैग भी होता है और बैग के भीतर उनके ब्रांडेड कंपनी के कपड़े भी रहते हैं. पुलिस को आशंका होने पर जब जांच करती है तब उनके पास टिकट भी मिलते हैं और जवाब भी वे सपाट तरीके से ही देते हैं.
सीसीटीवी कैमरा ने खोला था राज
इस गैंग के सदस्यों को पकड़ पाना पुलिस के लिये आसान नहीं है, लेकिन बदलते समय में सीसीटीवी कैमरा इस तरह के कार्यों को आसान कर रहा है. सीसीटीवी कैमरा से मिले फुटेज से ही पुलिस गैंग तक पहुंची और टाटानगर स्टेशन पर तीन को दबोचा गया, लेकिन तीन अब भी फरार हैं. पुलिस को अब समझ में नहीं आ रहा है कि बाकी सदस्यों को वे कैसे गिरफ्तार करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आकाश में दिखा चांद-तारा का अदभुत नजारा