Jamshedpur : बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा मंत्री डॉ आलोक रंजन झा शुक्रवार को जय राम स्पॉटिंग क्लब पूजा पंडाल में माता के दर्शन करने पहुंचे। यहाँ उन्होंने पंडाल का अवलोकन किया और माँ भगवती की पूजा-अर्चना कर देश को कोरोना महामारी से बचाने की कामना की। क्लब के संरक्षक और पूर्व विधायक अरविन्द सिंह ने मंत्री का पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान मंत्री डॉ आलोक ने कहा कि माता अपने भक्तों पर सदैव कृपा बनाए रखती है। उन्होंने उम्मीद जतायी की माता की कृपा से इस बार कोरोना की तीसरी लहर (वेब) नहीं आएगी। जय राम स्पॉटिंग क्लब पूजा पंडाल की तारीफ करते हुए बिहार के मंत्री ने कहा कि दुर्गा पूजा तो सभी जगह होती है, लेकिन पंडाल एवं सुव्यवस्थित तरीके से पूजा जय राम स्पॉटिंग क्लब में ही होती है। इसलिए जमशेदपुर आने के बाद यहां आना हुआ।
बिहार की राजनीति पर की टिपण्णी
बिहार में राजद में सिरफूटौवल पर मंत्री आलोक रंजन झा ने कहा कि बिहार में लालटेन (राजद) की क्या स्थिति है यह किसी से छुपी नहीं है।15 वर्षों के कुशासन से जनता तंग आने के बाद सत्ता परिवर्तन की थी। बिहार की जनता खूद नहीं चाहती की राजद की वापसी हो। ऐसे में उनकी वापसी असंभव है। लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप के मामले में उन्होंने कहा कि यह उनका पारिवारिक लड़ाई है।