जमशेदपुर : कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम का हाल किसी से छुपा हुआ नहीं है. स्वास्थ्य विभाग के लाख दावों के बाद भी अस्पताल की बदहाली सामने आ ही जाती है. ताजा मामला पुरुलिया से मजदूरों को लेकर आ रही बस के बोड़ाम में पलटने से जुड़ा है. इस दुर्घटना में कई मजदूर घायल हो गये. उनमें से महिला सहित छह मजदूरों को दूसरे वाहन से बोड़ाम पुलिस की मदद से किसी तरह अस्पताल तो लाया गया, लेकिन यहां घायलों को स्ट्रेचर तक नहीं मिला. उसके बाद पुलिसकर्मियों को घायलों को गोद में लेकर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचाना पड़ा. अब इसे एमजीएम अस्पताल की बदहाली कह लें या अस्पताल की अव्यवस्था, लेकिन इस मामले ने एकबार फिर अस्पताल की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है.
यह है घटना
जानकारी के मुताबिक शनिवार को पुरूलिया से मजदूरों को लेकर आ रही एक बस अनियंत्रित होकर बोड़ाम में टर्निंग के पास पलट गई. बस में सवार मजदूर जमशेदपुर के बिरसानगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हो रहे निर्माण कार्य में मजदूरी करने यहां आ रहे थे. तभी अचानक बस पलट जाने से यह दुर्घटना घट गई.
घायलों में ये हैं शामिल
इस दुर्घटना में घायल होनेवालो में सनत सोरेन, रघुनाथ मुर्मू, फटिक सोरेन, जीवन सोरेन, आनंद सोरेन और सोनमणि मुर्मू शामिल है. इन्हें एमजीएम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया.