जमशेदपुर : टेल्को के जेम्को मैदान के बगल में गुरुद्वारा के गेट के सामने गुरुवार को जेवीवीएनएल की टीम पोल लगाने पहुंची थी. इसका बस्ती के लोगों ने भारी विरोध किया. काम बंद करवा दिया. बस्तीवासियों का कहना था कि जेम्को मैदान में कई सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. सुबह-शाम बस्ती के लोग मॉर्निंग वॉक करने भी जात हैं. बच्चे भी इसी मैदान में खेलते हैं. अगर मैदान को टाटा प्रबंधन अपने कब्जे में कर लेती है तो सभी को परेशानी होगी.
आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अमनदीप सिंह ने कहा कि बड़ी आबादी के लिए सिर्फ एक ही खेल मैदान है. जम्को बस्ती, मिश्रा बागान, झगड़ू बागान, लक्ष्मीनगर, प्रेम नगर, मछुआ बस्ती, महानंद बस्ती और मनीफीट बस्ती के लोग इसका उपयोग कर रहे हैं. इसका विरोध गुरुद्वारा कमेटी की ओर से भी किया गया.
जेम्को गुरुद्वारा के प्रधान जोरावर सिंह ने क्या कहा
जेम्को गुरुद्वारा के प्रधान जोरावर सिंह ने कहा कि खेल मैदान को घेरना पूरी तरह से गलत है. मैदान जबतक नहीं मिल जाएगा तबतक इसका विरोध जारी रहेगा.
बैरंग लौटी टीम
भारी विरोध के बाद अंततः जेबीवीएनएल की टीम को बैरंग लौटना पड़ा. इस दौरान बस्ती के लोगों ने खूब हो-हंगामा किया था.
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर बलविंदर सिंह, अमन सिंह, जगराज सिंह, सुमित, जगदीश सिंह, सुमित कुमार, राजकुमार, पिंटू कुमार आदि मौजूद थे.