जमशेदपुर : कांग्रेस सीडब्ल्यूसी सदस्य और जमशेदपुर के पूर्व सांसद और एसपी रहे डॉ अजय कुमार लोगों से मिलने के लिए एक बहुत ही अनोखा कदम अपनाते हैं, जो ‘चाय पर चर्चा’ के नाम से मशहूर है. इसके तहत डॉ अजय हर सुबह शहर के विभिन्न स्थानों पर जाते हैं और लोगों से मिलते हैं, उनसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हैं और उनके साथ चाय पीते हैं. (नीचे भी पढ़ें)
उनके समर्थक और डॉ अजय ऐसी मुलाकातों को ‘चाय पर चर्चा’ कहते हैं. इसके तहत डॉ अजय कुमार ने शहर में फिर जनसंपर्क अभियान चलाया. उनके समर्थक हाल ही में अपनी चाय पर चर्चा यात्रा के तहत साकची बाजार गए, जहां उन्होंने मजदूरों और दुकानदारों से मुलाकात की और उनके साथ बैठकर उनके बुनियादी मुद्दों पर बात की. (नीचे भी पढ़ें)
इस बीच डॉ अजय कुमार गुरूवार को चाय पर चर्चा के तहत लोगों से मिलने कदमा भी गये. डॉ अजय कुमार के ‘चाय पर चर्चा’ की पूरे जमशेदपुर में लोगों द्वारा सराहना की जा रही है. डॉ अजय कुमार के इस अभियान के दौरान कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष बबलू झा समेत पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे.