जमशेदपुर।
परसुडीह थाना क्षेत्र के रतन ज्वेलर्स से 11 दिसंबर को जेवर चुराने के बाद 16 दिसंबर को उसी दुकान पर बेचने के लिये पहुंची महिला चोर को ज्वेलर्स मालिक टुनटुन प्रसाद ने दबोच लिया. घटना के बाद महिला को दुकान में बंद कर दिया गया और घटना की जानकारी परसुडीह पुलिस को दी गयी. पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.
13 दिसंबर को की गयी थी थाने में लिखित शिकायत
11 दिसंबर को महिला चोर अपने साथ गोद में एक बच्चा को लेकर पहुंची थी और कहा था कि उसे सोने की कान की बाली खरीदनी है. बाली दिखाने के बाद उसने उसे नहीं लिया. इसके बाद नथिया दिखाने के लिये कहा. नथिया देखने के बाद उसने 10 पीस नथिया को मुंह में डाल लिया था और कहा कि पसंद नहीं आया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी, लेकिन दुकान मालिक को इसकी जानकारी तब मिली जब महिला दुकान से बाहर निकल गयी थी. उस दिन उसने कहा था कि दोबारा रविवार को आयेगी. महिला को पकड़ने के लिये ही परसुडीह थाने में 13 दिसंबर को टुनटुन ने घटना की लिखित शिकायत की थी औरक सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा था.
अपने ही जाल में फंस गयी महिला
वही महिला उसी अंदाज में एक बच्चा को लेकर दुकान पर शुक्रवार की शाम 5.30 बजे पहुंची और कहा कि उसे नथिया बेचनी है. महिला को देखते ही टुनटुन सिंह उसे पहचान गये थे. महिला की जानकारी टुनटुन ने पहले ही अपने पड़ोस के दुकानदारों को दे दी थी. इसके बाद महिला को दुकान में बंद कर घटना की जानकारी परसुडीह पुलिस को दी गयी और महिला अपने ही बुने जाल में फंस गयी.
22 और 23 नवंबर को भी महिला ने की थी जेवर की चोरी
टुनटुन प्रसाद का कहना है कि महिला 22 और 23 नवंबर को भी दुकान पर आयी थी. इस बीच उसने नथिया और कान की बाली की चोरी की थी. तब उन्हें घटना की भनक नहीं लगी थी. 11 दिसंबर की घटना के बाद जब जेवर का मिलान किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाला तब उनके होश उड़ गये. उनका कहना है कि उन्हें कुल 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ है.
पहले भी कई दुकानों में कर चुकी है हाथ साफ
महिला के बारे में बताया गया कि इसके पहले भी कई जेवर की दुकानों में जाकर अपना हाथ साफ कर चुकी है. इलाके के लोगों का कहना है कि महिला इसी क्षेत्र में घुमती रहती है. उसके साथ गोद में बच्चा भी रहता है. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद महिला ने कहा कि उससे गलती हो गयी है.