Jamshedpur : आगामी 28 और 29 मार्च को मजदूर वर्ग की दो दिवसीय देशव्यापी आम हड़ताल के मुद्दों और मांगों के प्रचार तथा जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत रविवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (आम बागान) मैदान साकची में एक आम सभा का आयोजन किया गया। इस आमसभा में इंटक, एटक, सीटू, ऐक्टू, एआईयूटीयूसी आदि केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के साथ – साथ राज्य अराजपत्रित कर्मचारी, बैंक, बीमा, डाक, सेल्स प्रमोशन, डीवीसी और रेलवे कर्मचारियों के फेडरेशनों एवं झारखंड वर्कर्स यूनियन के कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया। आमसभा की अध्यक्षता मजदूर नेता राकेश्वर पांडे, केके त्रिपाठी एवं शशि कुमार ने की। सभा में हड़ताल संबंधित एक घोषणा पत्र विश्वजीत देब की ओर से प्रस्तुत किया गया। इस घोषणापत्र में बताया गया कि “कानूनों और आर्थिक नीतियों में कॉरपोरेट पक्षीय बदलाव , आजीविका की दयनीय स्थिति, महंगाई, बेरोजगारी, भविष्य निधि पर ब्याज दरों में कमी के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में भारी कटौती, सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण एवं राष्ट्रीय संपत्ति की लूट एवं लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमलों के साथ ही केंद्र सरकार की नीतियों से न केवल मेहनतकश परेशान हैं बल्कि सरकार की नीतियों छोटे व्यापारियों और मध्यम और छोटे पैमाने के उद्यमियों के हितों पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाला है। नीतियों में कॉरपोरेट पक्षीय बदलाव, मेहनतकश आम जनता की आजीविका की दयनीय स्थिति, महंगाई, बेरोजगारी तथा सार्वजनिक क्षेत्र का विनिवेश, निजीकरण एवं राष्ट्रीय संपत्ति की लूट एवं लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमले को लेकर मजदूर एवं किसान आज आक्रोशित हैं।