जमशेदपुर : पिछले 3-4 दिनों से ऐसा लग रहा था जैसे ठंड का मौसम अब समाप्त हो गया है, लेकिन गुरुवार की सुबह अचानक से मौसम का मिजाज बदलने से पूरा मौसम ही सर्द हो गया है. ठंड भी एक बार फिर से लगने लगी है. इस बीच कहीं-कहीं पर झमाझम बारिश हुई तो कहीं पर बूंदा-बांदी से ही लोगों को संतोष करना पड़ा.
अचानक से छा गया था अंधेरा
सुबह के 8 बजे अचानक से चारो तरफ अंधेरा छा गया था. ठंडी हवाएं चलने लगी थी. लोगों ने अपने-अपने घरों के खिड़की और दरवाजे बंद कर लिए थे. हालाकि मौसम का मिजाज ज्यादा देर तक लिए नहीं बदला था.
बादलों से ढका हुआ है सूरज
गुरुवार की बात करें तो बादलों से सूरज पूरी तरह से ढका हुआ है. कभी-कभी धूप देखने को भी मिल रही है. बदले मौसम से लोग एक बार फिर से कहने लगे हैं कि फरवरी तक ठंड का अहसास होता रहेगा.
22-23 फरवरी को भी बारिश के संकेत
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 22 और 23 फरवरी को भी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट कर दिया था 19 और 20 फरवरी को बारिश हो सकती है. उसके हिसाब से 19 फरवरी की शाम हल्की बूंदा-बांदी हुई थी और ठीक दूसरे दिन 20 फरवरी को बारिश हुई.