जमशेदपुर :जी हां! जमशेदपुर में पीएम मोदी के कार्यक्रम में खलल डालने के लिए मौसम तैयार बैठा है. इसकी घोषणा तो मौसम विभाग की ओर से तीन दिनों पूर्व ही कर दी गई थी. इसका प्रभाव भी कार्यक्रम के ठीक एक दिन पहले 14 सितंबर से देखने को मिल रहा है. शनिवार की सुबह के 3.45 बजे से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है. समाचार लिखे जाने से बारिश हो रही थी. कहीं पर झमाझम तो कहीं पर हल्की बारिश हो रही थी.
अचानक से मौसम का मिजाज बदलने से लोगों का जन-जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग सुबह देर से जागे. कामकाजी लोगों का बिस्तर से उठना मजबूरी थी. स्कूलों को 16 सितंबर तक बंद कर दिए जाने से घर के बच्चे भी देर तक सोते रहे.
टाटानगर रेलवे स्टेशन पुलिस छावनी में तब्दील
पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए टाटानगर रेलवे स्टेशन को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. जिधर नजर जा रही है उधर सिर्फ पुलिस फोर्स को ही देखा जा रहा है. बारिश हो रही है बावजूद वे अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं.
बारिश में भी नाली की सफाई
टाटानगर रेलवे स्टेशन के ठीक सामने मेन रोड पर नाली बजबजा रही थी जिसकी सफाई शनिवार की सुबह से कराई जा रही थी. इसके लिए कई मजदूरों को काम पर लगाया गया था. बारिश के कारण उन्हें काम में परेशानी भी हो रही थी.
रविवार को भी बदला रहेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि रविवार को भी मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा. उस दिन भी बारिश होगी. ऐसे में पीएम मोदी के कार्यक्रम में खलल पड़ सकती है. हालांकि गोपाल मैदान और टाटानगर स्टेशन के पार्किंग स्टैंड में जो समारोह बनाया गया है उसे पक्का बनाया गया है. बारिश का प्रभाव नहीं पड़ेगा. अगर बारिश इसी तरह से रविवार को भी हुई तो आम लोग रोड-शो और गोपाल मैदान में आयोजित होने वाले समारोह में कम पहुंचेंगे.