जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के बारीगोड़ा जनता मार्केट रोड में चोरों ने एक बार फिर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस बार चोरों ने टाटा मोटर्स के कर्मचारी रंजय कुमार के मकान को निशाना बनाया है, जहां किराए पर रहने वाले राजू राय अपने परिवार के साथ बाहर गए हुए थे. उनकी अनुपस्थिति का फायदा उठाकर चोरों ने घर के सारे ताले तोड़ डाले और लाखों रुपये के गहनों व नगद रकम की चोरी कर ली.
बताया जा रहा है कि राजन सिंह अपने परिवार के साथ टेल्को में रहते है. उन्होंने अपना घर राजू राय को किराए पर दे रखा है. राजू राय छह दिन पहले सपरिवार एक शादी समारोह में शामिल होने गए हुए है. इस घटना की सूचना उन्हें दे दी गई है. चोर नकद, गहनों के साथ साथ 45 इंच का टीवी और कई सामान अपने साथ ले गए है.
बंद मकान को बनाया निशाना
जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार रात उस वक्त की है जब घर में कोई मौजूद नहीं था. चोरों ने पूरी तैयारी के साथ मकान में सेंध लगाई और कीमती सामान लेकर फरार हो गए. घर के मेन गेट का ताला तोड़ कर चोर घर में घुसे और घटना को अंजाम दिया. इधर, बुधवार सुबह घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, जिससे आमजन त्रस्त हैं. लोगों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी और भय का माहौल है. क्षेत्रवासियों ने पुलिस से नियमित गश्ती और सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि इन वारदातों पर रोक लगाई जा सके.