जमशेदपुर : परसुडीह से सुसनीगड़ेया निवासी राजीव चौधरी के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना के समय राजीव सपरिवार बिहार गए हुए थे, लेकिन भतीजा विजय चौधरी घर पर ही थी. उसे घटना की भनक तक नहीं लगी. सुबह जब उसकी आंख खुली और सीसीटीवी फुटेज खंगाला तब आवाक रह गया.
रात को खाना खाकर सोया और सुबह खुली आंख
विजय का कहना है कि वह रात को खाना खाकर रोजाना की तरह सो गया था. जब सुबह उसकी आंख खुली तब देखा कि घर के सामान बिखरे पड़े हैं. इसके बाद चाचा राजीव को घटना की जानकारी दी. राजीव के अनुसार चाचा अपने पिता की बरसी में सपरिवार बिहार गए हुए हैं. घटना में चोरों के हाथ क्या-क्या आया है इसका खुलासा तो राजीव के आने के बाद ही हो सकेगा.