जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत शीतला मिष्ठान भंडार के मालिक नोनी घोष के घर हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में एक चोर और चोरी का सोना खरीदने वाले सोनार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में बागबेड़ा के जेपी रोड निवासी यश शर्मा और मानगो हिल व्यू कॉलोनी रोड नं0-02 का रहने वाला गोल्डेन कुमार सोनी शामिल है.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : ट्रांसपोर्ट मैदान से 23 को निकलेगी शहीद सम्मान यात्रा सह अखंड तिरंगा यात्रा
आरोपी के ऊपर पहले से कई मामले है दर्ज
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 35 हजार रुपये नकद, एक सोने की चेन, दो सोने की अंगूठियां, 220 ग्राम गलाया हुआ सोना, सैमसंग और आईफोन का दो मोबाइल, एक महिला की हाथ घड़ी, और चोरी के पैसों से खरीदी गई अपाची मोटरसाइकिल बरामद किया है. आरोपियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है, और मामले की जांच जारी है. पूरे मामले का उद्भेदन विधि व्यवस्था डीएसपी तौकीर आलम ने जुगसलाई स्थित अपने कार्यालय में एक प्रेस वार्ता में किया. उन्होंने बताया कि यश शर्मा आदतन चोर है. उसके ऊपर पूर्व से चोरी के कई मामले दर्ज है. हाल ही में वह जेल से छूटा है और फिर से चोरी करना शुरू कर दिया था.
इसे भी पढ़ें : Adityapur-Industrial Area : श्रम विभाग के प्रयास से स्किल्ड मजदूरों को मिलेगा ट्रेनिंग रोजगार, हुआ एमओयू
वारदात के समय नेपाल घूमने गए थे बेटे-बहू
पूछताछ में आरोपी यश ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन उसने शीतला चौक के पास स्थित मिठाई कारोबारी के घर में ताला लगा हुआ देखा. इसका फायदा उठाते हुए वह मेन डोर के ग्रिल को क्षतिग्रस्त कर घर में घुस गया और आसानी ने चोरी कर फरार हो गया. चोरी के बाद सारा माल सोनार को बेच कर मिले पैसों से बाइक व फोन खरीद ली. मालूम हो कि 10 मार्च की रात अज्ञात चोरों ने नोनी घोष के घर में घुसकर अलमारी में रखे जेवर और लाखों रुपये नकद की चोरी कर ली थी. वारदात के समय नोनी घोष के बेटे-बहू नेपाल घूमने गये थे. चोरों ने घर में प्रवेश कर मुख्य दरवाजे को बाहर से ताला लगा दिया और फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया था.