जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना अंतर्गत रोड़ नंबर-3 के रहनेवाले विजय कुमार चक्रवर्ती के घर में सोमवार सुबह करीब 5 लाख के अधिक की चोरी ही गई हुई. इसकी जानकारी मिलने पर जिला पार्षद कविता परमार मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. साथ ही, उन्होंने क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर चिंता भी जाहिर की. उन्होंने एएसपी अमित कुमार अग्रवाल को घटना की जानकारी दी. साथ ही, बताया कि बीते 8 जनवरी को घर के पास बैठी महिला के गले से दिन दहाड़े चेन की छिनतई हो गई थी. उस घटना की अभी पुलिस जांच ही कर रही है, तब तक अपराधियों ने चोरी की इस घटना को अंजाम दे डाला है. इससे क्षेत्र के लोग हैरत में हैं. (नीचे भी पढ़ें)
घर मालिक विजय चक्रवर्ती ने बताया कि लगभग 15 दिनों से यह घर बंद पड़ा था. चोरों ने तीन अलमीरा के लॉकर तोड़कर घटना को अंजाम दिया. इसमें एक सोने का हार, पांच अंगूठी, एक चैन, कान का सेट रखे थे. इन सभी सामानों की चोरी हो गई, जिसकी कुल मूल्य 5 लाख से अधिक की है. घटना के बाद उन्होंने देखा कि घर के बाहर के लटके थे, लेकिन चोरों ने इसे काटकर घटना को अंजाम दिया है. घर घुसने के बाद गेट अलमारी के सारे ताले तोड़े गए थे. सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था. इस संबंध में अपने परिजनों से संपर्क किया. वहीं इस घटना को लेकर बागबेड़ा थाना को सूचित किया गया था. उसके बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.