जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर साई मंदिर निवासी पशुपालन विभाग में कार्यरत रामा सिन्हा के घर में सोमवार की देर रात चोरी हो गई. घटना में चोरों के हाथ नकद डेढ़ लाख रुपए और 20 लाख के आभूषण हाथ लगे हैं. चोर छत की ग्रिल काटकर भीतर घुसे थे. सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Police Success : डकैती की योजना बना रहे छह अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
रात के एक बजे तक जागे थे परिजन
घटना के बारे में बताया गया कि रात के एक बजे तक सभी लोग जागे हुए थे. इसके बाद सभी लोग सो गए थे. मंगलवार की सुबह 6 बजे आंख खुलने पर चोरी होने की जानकारी मिली.
