जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना के ठीक सामने हनुमान मंदिर की दानपेटी बीती रात इलाके में सक्रिय चोर ले उड़े. स्थानीय लोगों के अनुसार अनुमान लगाया गया है कि दानपेटी में 10 से 12 हजार रूपये होंगे. इस घटना की सूचना सुबह स्थानीय लोगों को हुई. लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते दिखे कि आखिर थाना के सामने ही जब चोरी हो रही है तो इलाका कैसे सुरक्षित होगा. स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में खुलेआम जुआ, मटका चल रहा है, जिस कारण चोरी की घटनायें बढ़ रही है. थाना के पास ही रात भर अवैध रूप से शराब की बिक्री होती है. स्टेशन बागबेड़ा रोड में भी एक बड़े होटल वाला पुलिस की मिलीभगत से रात रात भर शराब बेचता है और छोटे दुकानदारों पर पुलिस डंडा चलाती है. बहरहाल, इस मंदिर की स्थापना स्व. रामबाबू ने की थी. पुलिस चोरों का सुराग पाने के लिए हाथ पैर मार रही है. पुलिस का दावा है कि चोर जल्द पकड़े जायेंगे.