जमशेदपुर।
सर्दी से बचाव के लिए अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में हर हर महादेव सेवा संघ ने निरंतर कंबल वितरण अभियान जारी रखा है. मंगलवार को बस स्टैंड जेम्को, दास नगर बस्ती, भक्ति नगर बस्ती, कैरेज कॉलोनी, बाबा कुट्टी, टीना खोली, हरिजन बस्ती बर्मामाइंस, बिरसानगर जोन नंबर 5, जोन नंबर 6, जोन नंबर 8, जोन नंबर 11, मुखी बस्ती बारीडीह, मुखी समाज 10 नंबर बस्ती, सिदगोड़ा, कंचन नगर, इस्टप्लांट बस्ती सहित अन्य कई स्थानों पर कंबल वितरित किया गया.
इस मौके पर संस्थान के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि समाज सेवा कार्य में हर व्यक्ति को सहयोग करना चाहिए. हमें अपनी आय का एक निश्चित अंश सामाजिक सेवाओं में खर्च करना चाहिए. यह मान कर चलिए कि ऐसा करने वालों की जेब कभी खाली नहीं होती. इस बात को हमें हमेशा याद रखना चाहिए कि हमारा हर काम ईश्वर की नजर में हैं.
इस सेवा के उद्देश्य से किए गए कार्यक्रम को सफल बनाने में नागेन्द्र सिंह, पप्पू राव, महेश मिश्रा, टोनी सिंह, संतोष यादव, सूरज यादव, सोनू खान, जोनी, राजकुमार सिंह, संतलाल पाठक, डी मनी, मुन्ना दीक्षित, त्रिनाथ मुखी, बिटटू मुखी, अखलेश मुखी, सुभम मुखी, सनी मुखी, जेक्की मुखी, सुदेश मुखी, भरत मुखी, संजय मुखी, रिंकू मुखी, विश्वनाथ मुखी, अजय मुखी, अन्नू श्रीवास्तव, सुबोध रविदास, मनोरंजन रविदास, सुरेश राम, भोला रविदास, अनूप रविदास, मनोज मुखी, कुंदन मुखी, कलसु मुखी, धीरज मुखी, मुन्ना बिरनेट, चेतन मुखी, आनंद मुखी, रामचरण मुखी, राजा मुखी, धरु चरण मुखी साथ ही हर-हर महादेव सेवा संघ के मुख्य रूप से अखिलेश पांडेय, बिभाष मजुमदार, प्रिंस सिंह, विक्रम ठाकुर, धीरज चौधरी, बिनोद भिरभरिया, कार्तिक जुमानी, पिंटू भिरभरिया, विक्की तारवे, सूरज चौबे, विवेक मिश्रा एवं अन्य सदस्यों का मुख्य रूप से योगदान रहा.