जमशेदपुर : शहर के ही जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय की चहारदीवारी के किनारे से छठ तालाब जाने का एक रास्ता है जहां पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इस गंदगी की सफाई के लिए किसी की ओर से पहल नहीं की गई है. ऐसे में छठ व्रतियों को कितनी परेशानी होगी इसका महज अंदाजा लगाया जा सकता है.
इस तालाब की तरफ न तो जिला प्रशासन का ध्यान है और न ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों का. अगर ध्यान गया है तो दलित देना के जिला अध्यक्ष विजय महतो का.
सालों से व्रति देते हैं अर्ध्य
मत्स्य विभाग और जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय के ठीक पीछे स्थित तालाब में बड़ी संख्या में छठव्रति सालों से अर्ध्य देते हैं. इस साल भी व्रति अर्ध्य देने जाएंगे. इसको लेकर विजय महतो स्थानीय अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दे चुके हैं. बावजूद समाचार लिखे जाने तक पहल नहीं की गई है. उन्होंने डीसी से इस दिशा में पहल करने की मांग की है.