जमशेदपुर : उलीडीह पारसनगर के रहनेवाले टेंपो चालक मनोज यादव के बारे में यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि गुरुवार को शराब पीने के दौरान ही विवाद हुआ होगा. उसके बाद उसके साथ मारपीट की गयी होगी. परिवार के लोग आरोपियों को पहचानते नहीं हैं, लेकिन वे चाहते हैं कि पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच करे और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सीतारामडेरा में शौच करने गई महिला से दुष्कर्म
शराबी बता मामला बदलने से भड़के परिजन
मनोज की मौत के बाद उसे शराबी बताये जाने पर परिवार के लोग काफी भड़के हुये हैं. उनका कहना है कि शराबी बताकर मामले को कमजोर करने का काम किया जा रहा है. परिवार के लोगों का कहना है कि शरीर पर जगह-जगह चोट का निशान है. इससे स्पष्ट हो रहा है कि मनोज यादव की पीट-पीटकर हत्य की गयी है. पुलिस आरोपियों की पहचान कर जेल भेजे.
गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन कर सकते हैं परिजन
टेंपो चालक मनोज की हत्या के मामले में अगर आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस समय पर नहीं करती है तो परिवार के लोग जोरदार आंदोलन भी कर सकते हैं. परिवार के लोगों के समर्थन में पूर्व पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र यादव भी आ गये हैं. उनका कहना है कि हर हाल में आरोपियों की गिरफ्तारी होनी चाहिये.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गोविंदपुर में छह माह बाद फिर व्यापारी के घर चोरी का प्रयास, देखिये VIDEO