जमशेदपुर : गर्मी के दस्तक देते ही मानगो के सुभाष कॉलोनी में पानी की समस्या विकराल रूप लेते जा रही है. अभी गर्मी ने ठीक से दस्तक दिया नहीं कि लोगों के घरों के निजी बोरिंग सूखने लगे हैं. पानी के लिए पेयजल स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की जाने वाली जलापूर्ति ही लोगों की एक मात्र आखिरी उम्मीद बची है. बावजूद इसके, विगत एक वर्ष से मोहल्ले में पानी की सप्लाई नहीं होने के कारण लोगों की उम्मीद अब पेयजल स्वच्छता विभाग और मानगो नगर निगम से भी टूट गई है. समस्या का समाधान नहीं होता देख स्थानीय लोगों ने पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को अपने मोहल्ले में बुलाकर समस्या से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि विगत एक वर्षों से मोहल्ले में पानी की सप्लाई नहीं हुई है. सैकड़ो बार पत्राचार करने के साथ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधि से लोगों ने पानी की समस्या के समाधान को लेकर निवेदन किया, लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी और समस्या जस की तस की बनी हुई है. अब गर्मी ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही, घर में जो काम चलाने के लिए बोरिंग थी वह भी सूखने लगी है. मानगो पेयजल आपूर्ति योजना के द्वारा अगर जलापूर्ति नहीं हुई तो लोगों को मजबूरन पलायन करना पड़ेगा. मौके में पहुंचे पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह ने पेयजल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मामले की जानकारी देते हुए चेताया कि अब पत्राचार और प्रतिनिधिमंडल लेकर पानी की सप्लाई के लिए मिलने का कार्य नहीं किया जाएगा, पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी. (नीचे भी पढ़ें)
स्थानीय निवासी ज्योति प्रकाश ने कहा कि विभाग के द्वारा नया मोटर खरीदने के साथ सुभाष कॉलोनी में वाल्ब लगाने का हवाला विगत कई वर्षों से दिया जा रहा है, लेकिन अभी तक काम धरातल में नहीं उतरा. सिर्फ अखबार में ही पढ़ने को मिलता है कि जल्द नया मोटर खरीद लिया जाएगा लेकिन ऐसा होता नहीं है. स्थानीय लोगों ने कहा कि पायल सिनेमा के समीप नई टंकी का उद्घाटन हुआ तो लोगों को लगा कि समस्या का समाधान हो जाएगा लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. जब स्थानीय लोगों ने अधिकारी से बात किया तो अधिकारियों का कहना है कि टंकी अभी अर्ध निर्मित है उसमें थ्री लेयर कोटिंग के साथ पैनल रूम तैयार करना बाकी है. इस कारण अभी उद्घाटन की गई टंकी सुचारू रूप से काम नहीं कर रही है. विकास सिंह ने पूरी तरह से टंकी का निर्माण होने के पूर्व उद्घाटन करने में नाराजगी जताते हुए कहा कि संवेदक, जनप्रतिनिधि और विभाग के अधिकारियों को अपने-अपने निजी स्वार्थ के कारण उद्घाटन की बहुत ज्यादा जल्दबाजी रहती है, जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ता है. मौके पर पानी की समस्या झेल रहे अजय चौबे, ज्योति प्रकाश, राजवीर चौधरी, मनोज गुप्ता, राजेश प्रसाद, राजू निगम, शेखर कुमार, योगेन्द्र शर्मा, विजय निगम, महेंद्र पांडे, विजय तिवारी, मंटू शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहें.