जमशेदपुर : मानगो में दिनों-दिन कचरे का अंबार बढ़ता ही जा रहा है. इसका मुख्य कारण यह है कि मानगो नगर निगम में सफाइकर्मियों का अभाव है. यहां पर जितनी सफाइकर्मियों की जरूरत है उससे काफी कम कर्मी ही काम कर रहे हैं. ऐसे में साफ-सफाई की व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई है. मानगों में प्रवेश करते ही सड़क किनारे कचरे का अंबार जगह-जगह पर देखा जा सकता है.
लोगों को हो रही भारी परेशानी
कचरे का अंबार के कारण मानगो के लोगों के साथ-साथ उस तरफ जाने वाले अन्य लोगों को भी भारी परेशानी हो रही है. सड़क किनारे कचरा लगा देख लोग नाक भौं करने को विवश हैं. इस समस्या का समाधान कैसे हो सकेगा इसकी ही चर्चा मानगो को लोग कर रहे हैं. ऐसा भी नहीं है कि मानगो की समस्या पहली बार इस तरह से हुई है, बल्कि सालों से यही आलम है. अब जबकि सरयू राय नए विधायक के रूप में चुनकर आ गए हैं तब लोगों को उनसे अपेक्षाएं भी है.