जमशेदपुर :जुगसलाई में 16 अगस्त की रात कांग्रेस नेता अभिजीत सिंह पर आपसी विवाद के कारण गोली चली थी. मामले में पुलिस टीम ने कुल 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले का खुलासा सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने सोमवार को पत्रकार सम्मेलन में किया.
गिरफ्तार आरोपियों में बागबेड़ा कॉलोनी का रॉकी मिश्रा, जुगसलाई छपरहिया मुहल्ला का मोहित पांडेय और अंतिम पाई शामिल है. पुलिस के अनुसार घटना में और दो लोग शामिल हैं जिनकी गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है.
ये हुआ बरामद
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने उनकी निशानदेगी पर एक पिलेट, चार खोखा और एक गिशी पिस्टल बरामद किया है. घटना के दिन यह बात सामने आ रही थी कि रंगदारी को लेकर फायरिंग की गई है.
घटना के दो दिन पहले भी हुआ था विवाद
एसपी का कहना है कि घटना के ठीक दो दिनों पूर्व भी कांग्रेस नेता के साथ आरोपियों का विवाद हुआ था. उस दिन अभिजीत ने भी मोहित के घर पर जाकर मारपीट और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था. घटना की रात भंडारा चल रहा था. तभी मोहित के साथियों ने अभिजीत के पोस्ट ऑफिस रोड पर स्थित ट्रासपोर्टर कार्यालय में फायरिंग की थी.