जमशेदपुर : बिष्टुपुर सिग्नल के सामने तृतीय लिंग समुदाय (थर्ड जेंडर कम्युनिटी) ने प्राइड माह के अंतिम दिन पौधों का वितरण किया. साथ ही इस दौरान मानसून को देखते हुए लोगों से पौधारोपण की अपील की. उन्होंने कहा कि यदि हम इस दिशा में कुछ सोंचने नहीं तो इस वर्ष इतनी गर्मी पड़ी तो आने वाले वर्षों में और गर्मी पड़ सकती है. हम प्रकृति का संतुलन बिगड़ रहे हैं और अगर अपनी सुविधाओं के लिए पेड़ काटते रहें तो विनाशकारी दिन दूर नहीं है. ऐसे में हमें प्रकृति का भी ध्यान रखना जरूरी है. यह हमारी खुद की जिम्मेदारी है. अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए हमें पेड़ लगाना है. इसी को लेकर उत्थान संस्था के सभी सदस्यों ने लोगों से पौधारोपण की अपील की. साथ ही, इस दौरान लोगों के बीच आम, नींबू इत्यादि के पौधों का वितरण किया गया. (नीचे भी पढ़ें)
उत्थान सीबीओ के सचिव अमरजीत सिंह ने कहा हम सभी को को मिलकर इस कार्य को आगे लेकर जाना है. जीवन-यापन करने के लिये हर एक चीज जरूरी है. इसमें वृक्ष का बेहद महत्व है. इसे देखते हुए इस अभियान को आगे ले जाने की जरूरत है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ अभिषेक, जूली, स्वीटी, हेमंत, अर्पित किरन सहित संस्था के अन्य सदस्य मौजूद रहें.