जमशेदपुर : जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र के विधायक जनसुविधा प्रतिनिधि धर्मेन्द्र प्रसाद ने यातायात के पुलिस उपाधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर 3 मार्च के मद्देनजर तीन दिनों तक वाहन जांच अभियान में छूट देने का अनुरोध किया है. इस मौके पर साथ में स्वास्थ्य सेवा के विधायक प्रतिनिधि नीरज सिंह भी मौजूद थे. उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा है कि प्रतिवर्ष 3 मार्च को जमशेदजी नौसेरवान टाटा के जन्मदिन पर जुबिली पार्क व शहर में विद्युत सज्जा की जाती है. यह विद्युत सज्जा 3 दिनों तक चलता है. मौके पर काफी संख्या में जमशेदपुर के साथ ही आसपास एवं अन्य क्षेत्रों से आगंतुक भ्रमण के लिए आते हैं. भ्रमण के लिए आनेवाले आगंतुकों की सुविधा के मद्देनजर यातायत पुलिस द्वारा वाहन जांच में छूट दी जाती है.
परंपरा की कड़ी को तोड़ा गया
धर्मेंद्र प्रसाद ने खेद व्यक्त किया है कि वर्षों से चलती आ रही इस परंपरा की कड़ी को तोड़ते हुए इस वर्ष वाहनों के लिए गहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इससे आगंतुकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इससे परेशान नागरिक जन प्रतिनिधियों से संपर्क कर अपनी परेशानियों को साझा कर रहे हैं. प्रशासन के खिलाफ अपनी घोर नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं. उन्होंने यातायात पुलिस उपाधीक्षक से अनुरोध किया है कि जनहित में 3 मार्च को घुमने जाने वाले आगंतुकों के लिए 3 दिनों तक यातायात जांच में छूट दी जाए.