जमशेदपुर : सीआईआई यंग इंडियंस के सहयोग से झारखंड की नेत्रहीन महिला क्रिकेट टीम इन दिनों लोयोला स्कूल, टेल्को के ग्राउंड
में प्रैक्टिस कर रही है. यह टीम बेंगलुरू में होनेवाले राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेगी.
उल्लेखनीय है कि नेत्रहीन महिलाओं के लिए तीसरा राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट 09 से 13 जनवरी 2023 तक बेंगलुरु में आयोजित किया
जाएगा.
16 राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी
टूूर्नामेंट में 16 राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है.
जानकारी के मुताबिक पहले ग्रुप में कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल को शामिल किया गया है.
दूसरे ग्रुुप में ओडिशा, झारखंड, राजस्थान और हरियाणा को शामिल किया गया है.
वहीं तीसरे ग्रुुप में आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, चंडीगढ़ और तेलंगाना को शामिल किया गया है.
चौथे ग्रुुप में दिल्ली, तमिलनाडु, केरल और असम हैं.
बहरहाल नेशनल टूर्नामेंट के लिए झारखण्ड की टीम में निधि कुमारी (रांची), आलन लकड़ा (गुमला), प्रीति लकड़ा (गुमला), रश्मि कुमारी
(बोकरो), रेनु कुमार ( डालटेनगंज), मरसा हस्सा ( खूंटी), आशा कुमारी (रांची), ममता कुमारी (दुमका), आकांक्षा प्रिया (रांची), गीता
महतो (रांची), पूजा कुमारी ( दुमका), प्रभा कुमारी (दुमका), रोशनी कुमारी (रांची), अलोदिया जोजो ( पश्चिम सिंहभूम), रितमा बोदरा
(पश्चिम सिंहभूम), विमला साण्डिल ( पश्चिम सिंहभूम), नेहा पोद्दार (पूर्वी सिंहभूम), सुनिता कुमारी (रांची), सिमरन कुमारी (रांची), कविता
सरकार (धनबाद), शुभम कुमार (पूर्वी सिंहभूम) (कोच), निसित बेहरा, रांची (सहायक कोच) शामिल हैं. झारखण्ड की नेत्रहीन महिला
क्रिकेट टीम 6 जनवरी 2023 को टाटा यशवंतपुर एक्सप्रेस से टाटानगर से बेंगलुरू के लिए रवाना होगी. 9 जनवरी (दोपहर 1 बजे) को
झारखंड टीम का पहला मुकाबला राजस्थान से, 10 जनवरी (सुबह 9 बजे) को ओडि़शा, 11 जनवरी (सुबह 9 बजे) को हरियाणा से होगा.
इसके बाद 12 जनवरी को सेमीफाइनल और 13 जनवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा. मालूम हो कि हाल ही में हुए तीसरे नेत्रहीन टी-20 वल्र्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 120 रन से हराया था. इस जीत के साथ ही भारत ने तीसरी बार टी-20 वल्र्ड कप अपने नाम किया.
लोयोला स्कूल के बच्चों के साथ खेला प्रदर्शनी मैच
बेंगलुरू रवानगी से पहले प्रैक्टिस में जुटी झारखंड की टीम ने आज लोयोला स्कूल, टेल्को के बच्चों के साथ स्कूल के ग्राउंड पर प्रदर्शनी मैच खेला. नेत्रहीन टीम के साथ खेलने के लिए स्कूल के बच्चों ने खुुद को भी ब्लाइंडफोल्ड (आंख पर पट्टी) कर लिया था. इस दौरान सामान्य स्कूली बच्चों को नेत्रहीनों की उस तकनीक और स्किल का भी पता चला जिसके सहारे वे क्रिकेट और दूसरे स्पोट्र्स खेलते हैं. मैच देखने के लिए स्कूल के बाकी बच्चे मैदान में थे और आनंद उठा रहे थे.
इनका मिला सहयोग
झारखंड टीम की प्रैक्टिस के इंतजाम में यंग इंडियंस की पहल पर कई संगठनों ने मदद की. यंग इंडियंस की एक्सेसबिलिटी वर्टिकल के चेयर ऋषभ मेहता और को चेयर प्रांतिक कुमार ने इसके लिए कोशिश की थी. उनके ठहरने का इंतजाम के के आवास के डायरेक्टर विकास सिंह ने किया था. खिलाडिय़ों के भोजन और ब्रेकफास्ट का इंतजाम होटल सोनेट, बिष्टुपुर और ओनिक्स, आदित्यपुर की ओर से किया गया था. उनके आवागमन के लिए लॉजिस्टिक्स (वाहन आदि) की व्यवस्था केपीएस स्कूल्स ने की थी.