जमशेदपुर : शहर में नो पार्किंग जोन पर वाहन खड़ी करने वाले बाइक चालक अब सावधान हो जाएं. अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो आपकी बाइक को विभाग की ओर से कभी भी जब्त किया जा सकता है. जी हां! कुछ इसी तरह का अभियान शुक्रवार की शाम शहर के साकची जुबली पार्क के आस-पास में लगे वाहनों के खिलाफ चलाया गया.
पुलिसवालों ने ट्रॉली पर उठाकर रखे बाइक
एसडीओ शताब्दी मजूमदार के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान में पुलिस वालों की भी मदद ली गई थी. इस बीच देखा गया कि खुद पुलिस वाले ही बाइक को उठाकर ट्रैक्टर की ट्रॉली पर रख रहे हैं. यह अभियान घंटों चलाया गया.
जाम की समस्या से निजात दिलाने की पहल
मौके पर एसडीओ ने कहा कि शहर में जाम की समस्या से आम लोगों को निजात दिलाने के लिए इस तरह की पहल की गई है. अगर किसी को वाहन खड़ी करनी है तो वे पार्किंग का ही उपयोग करें. जहां-तहां वाहन खड़ी करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस बीच कई बाइक और स्कूटा का हवा भी खोल दिया गया.