जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के पत्ता मार्केट के पास पार्किंग में बाइक का लॉक खोल रहे एक चोर की धुनायी लोगों ने कर दी. लोगों ने उसे शक के आधार पर पकड़ा था. इसके बाद पूछताछ की. जब उसने कुछ भी नहीं बताया तब लोगों को आशंका हुई. इसके बाद उसकी धुनायी कर दी. साथ ही घटना की जानकारी साकची पुलिस को दी गयी और फिर उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अखिलेश से कम क्रेज नहीं है गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव का
पूछताछ कर रही है पुलिस
आरोपी को हिरासत में लेकर साकची पुलिस थाने पर ले जाकर पूछताछ कर रही है. हालाकि आरोपी भी पुलिस को कुछ भी सही-सही नहीं बता रहा है. वह अपने को कभी साकची का बता रहा है तो कभी मानगो का. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ किसी तरह की लिखित शिकायत थाने पर नहीं दी गयी है. जांच के बाद ही आरोपी के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई की जायेगी.
आये दिन हो रही बाइक चोरी
शहर की बात करें तो आये दिन किसी-न-किसी इलाके से बाइक या स्कूटी की चोरी हो रही है. इसमें से अधिकांश चोरी की घटनायें पार्किंग के बाहर की है. शहर के लोग पार्किंग शुल्क देने के बजाये अपनी बाइक गवा रहे हैं. अगर पार्किंग से बाइक की चोरी होती है तो वे इसके लिये पार्किंग ठेकेदार से दावा भी कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पुलिस की चंगूल से भागनेवाले काजल का कड़ी सुरक्षा के बीच चल रहा इलाज