जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एग्रिको क्रॉस रोड नंबर 4 के क्वार्टर नंबर- 31 से हथियार के साथ गिरफ्तार राकेश पोद्दार और बिनोद कुमार कामत के साथ-साथ राहुल सिंह को भी शनिवार को प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा की अदालत ने जमानत दे दी है. कोर्ट ने इस बिंदु पर जमानत दी है कि बरामद हथियार कारगर नहीं था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : दहेज नहीं देने पर जबरन कराया गर्भपात
14 फरवरी को दर्ज कराया गया था मामला
सिदगोड़ा थाने में 14 फरवरी को हथियार बरामदी का मामला दर्ज कराया गया था. इसमें आरोपी राहुल, जेम्को का रहने वाला राकेश कुमार पोद्दार और नामदा बस्ती निवासी विनोद कुमार कामत को बनाया गया था. टिस्को क्वार्टर में पुलिस ने छापेमारी कर नकद 40 हजार रुपये, एक देशी कट्टा और दो बाइक बरामद का था. पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने तब पुलिस को बताया था कि हथियार और रुपये रखने के लिये अंशु चौहान ने दिया था. क्वार्टर पर भी अंशु का ही कब्जा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : देश-विदेश के लोगों से 25 करोड़ की ठगी, 40 से ज्यादा केस, गुरप्रीत गिरफ्तार