जमशेदपुर।
बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर गत 18 दिसंबर को हुई फायरिंग में फरार चल रहे आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी के एक आरोपी रंजन दास उर्फ आयुष दास को उड़ीसा के जाजपुर से गिरफ्तार किया है. वहीं, घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल मैगजीन सहित व दो जिंदा कारतूस कैरेज कॉलोनी पहाड़ी मंदिर के पास एक घर की अलमीरा से बरामद किये हैं. इसके अलावा कैरेज कॉलोनी का अजीत गुप्ता व पवन मंडल भी गिरफ्तार हुए हैं. इसका खुलासा सोमवार को एसएसपी कार्यालय सभागार में सिटी एसपी के विजय शंकर ने प्रेस वार्ता में किया. बता दें कि घटना के बाद सिटी एसपी के नेतृत्व में टीम कार्य कर रही थी. बर्मामाइंस एफसीआई गोदाम, कैरेज कॉलोनी में लगातार वर्चस्व को लेकर गोली चालन की घटनाएं हो रही थी. क्षेत्र में बढ़ते गैंगवार को देखते हुए पुलिस ने अपराधियों पर सख्ती बरतते हुए कैरेज कॉलोनी मुस्लिम बस्ती में रेलवे की अतिक्रमित जमीन पर बुल्डोजर चलाने की कार्रवाई की थी.
छापमारी दल में ये थे शामिल
बर्मामाइंस थाना प्रभारी अजय कुमार, अवर निरीक्षक राजेंद्र सिंकू, मनोहर कुमार भटपति, एएसआई विजय कुमार-3, संजय कुमार यादव, आरक्षी विनय पांडे, शशि शेखर, गोसार बरजो, मुनी कुमार एवं सशस्त्र बल.