जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत बाजार समिति में सरसों तेल चोरी मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद करने में सफलता पाई है. घटना बीते तीन अक्टूबर की है. चोरी गये हाथी मार्का सरसों तेल की कीमत 83 हजार आंकी गई थी. इस मामले में धर्मेंद्र कुमार राय के बयान पर परसुडीह थाने में शिकायत दर्ज की गई थी. मामले की जांच में पुलिस ने बागबेड़ा के दुकानदार बंसीलाल साह के अलावा राजा प्रसाद और सूरज यादव की इसमें संलिप्तता पाई. उसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी का सरसों तेल बरामद कर लिया.
बंसीलाल है कांड का मास्टर माइंड
परसुडीह थाना प्रभारी राम कुमार ने बताया कि बागबेड़ा के दुकानदार बंसीलाल साह ने खरीदारी के दौरान गोदाम की सारी जानकारी हासिल की थी. उसके बाद दो लोगों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. पुलिस के मुताबिक आरोपियों का पूर्व आपराधिक इतिहास रहा है. पूछताछ के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.