जमशेदपुर,। आजादी से पूर्व देश को औद्योगिक आजादी दिलाने की सोच रखने वाले, स्वप्नद्रष्टा व टाटा समुह के संस्थापक जमशेदजी टाटा के 184वें जयंती के अवसर पर चार दिवसीय मानवसेवा कार्य की ऋंखला में आज जेमीपोल के सहयोग से दूसरे आयोजन के रूप में तीन दिवसीय नेत्र शिविर का शुभारंभ हुआ। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान द्वारा द्रोपदी देवी चिमनलाल भालोटिया फेमिली ट्रस्ट, राजस्थान सेवा सदन एवं जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से 674वां नेत्र शिविर बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में जेमीपोल के चीफ फाइनांसियल ऑफिसर टी. रघु वर्मा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पद्मजा, जेमीपोल के पदाधिकारी एस. एस. दास, चन्दन कुमार सिंह, वरीय नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने 86 नेत्र रोगियों के आंखो की जांच किया, जिसमें 38 नेत्र रोगियों को हायपर मैच्योर मोतियाबिन्द ग्रस्त पाया गया, जिनके अन्य शारीरिक जांच करने के पश्चात रविवार को उनका ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. भारती शर्मा, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. विवेक केडिया एवं सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के ऑपरेशन थियेटर में किया जायेगा। आज जांच सत्र को सफल बनाने में अशोक कुमार घोषाल, विक्की कुमार, चन्दन कुमार सिंह, आशीष कुमार, राधेश्याम कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।