जमशेदपुर।
उपायुक्त के निर्देश पर अवैध शराब के निर्माण एवं चौर्य व्यापार के विरुद्ध जिला उत्पाद प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान बिरसानगर थाना अंतर्गत लुपुंगडीह स्वर्णरेखा नदी के किनारे एवं हुरलुंग नाला के आसपास में चल रही कुल तीन अवैध महुआ चुलाई भट्टियों को ध्वस्त किया गया. छापामारी के क्रम में बना हुआ अवैध शराब बरामद कर जब्त किया गया तथा अवैध भट्टियों के आसपास जमीन में गड़े ड्रमों में भरे जावा महुआ को विनष्ट कर दिया गया. अवैध महुआ शराब चुलाई कर्ताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया. वहीं, अन्य छापामारी अभियान में विशेष शाखा से प्राप्त आसूचना के आलोक में सोनारी थाना अंतर्गत न्यू कपाली बस्ती, खूंटाडीह, एवं जंगली बस्ती में अवैध शराब बिक्री स्थलों पर छापामारी कर अवैध शराब बरामद कर जब्त किया गया एवं अवैध शराब बिक्रेताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया. साथ ही एनएच-33 में सांध्यकालीन गश्ती के क्रम में अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम हेतु होटल-ढाबों की जांच की गयी. इस कार्रवाई में
जावा महुआ 16,000 कि०ग्रा० और महुआ शराब:-330 लीटर जब्त की गई.